जोधपुर : बाॅलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को चिंकारा शिकार मामले में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. जोधपुर उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए सलमान को चिंकारा हिरण शिकार मामले में उपयोग किए जाने वाले अवैध हथियार को रखने के मामले में निर्दोष करार दिया है.

आर्म्स केसः थोड़ी देर में फैसला, सलमान को हो सकती है 7 साल तक जेल
निर्दोष साबित हुए सलमान खान
सलमान और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए यह फैसला बहुत अहम् है. सलमान के लिए यह फैसला नए साल का सबसे बड़ा तोहफा है. सुनवाई को लेकर फैन्स की भीड़ जोधपुर उच्च न्यायालय परिसर के बाहर लगी हुई है. जिन्हें इस फैसले को लेकर काफी ख़ुशी है. आपको बता दे कि इस फैसले को लेकर विश्नोई समाज के अभिभाषक ने न्यायालय में अपनी दलीलें दीं. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जज ने अपना निर्णय सुनाया. गौरतलब है कि फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान अपने सह अभिनेता सैल अली खान, सह अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे आदि के साथ शिकार के लिए निकले थे.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal