कैराना : कुछ अर्सा पहले हिन्दू पलायन के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में आया कैराना यूपी के विधान सभा चुनाव से पहले एक बार फिर चर्चा में आया है, लेकिन इस बार मुद्दा हिन्दू पलायन का नहीं बल्कि अवैध हथियारों की बरामदगी का है. कैराना में आज पुलिस ने 200 से ज्यादा अवैध हथियार बरामद किए है. चुनाव से पहले हथियार मिलने से सभी चिंतित हैं.
सचिवों के काम से नाराज हैं पीएम मोदी, बीच में ही प्रजेंटेशन छोड़ चल दिए
आपको बता दें कि पुलिस ने 200 से ज्यादा जो हथियार पकडे हैं उनमें बंदूक, पिस्टल, और कट्टे शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये हथियार अवैध रूप से चल रही हथियार बनाने वाली फैक्ट्री से बरामद किये गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में अवैध हथियार पकडे जाने से हड़कंप मच गया. इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि कैराना में पहले चरण में ही विधान सभा का चुनाव हैं. बता दें कि यह चुनाव क्षेत्र संवेदनशील इलाकों में आता है. ऐसे में यहां से अवैध हथियार मिलने से चुनाव में होने वाली हिंसा की आशंका को नकारा नहीं जा सकता. स्मरण रहे कि यही इलाका कुछ अर्सा पहले हिन्दू पलायन के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में आया था.तब सरकार से लेकर सभी राजनीतिक दलों ने यहां आकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकी थीं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal