Friday , April 26 2024

अमरीका में  सिखों की शान बना आहलूवालिया 

ahluन्यूयॉर्क । अमरीका के इतिहास में पहली बार सिखों को इतना बड़ा मान दिया गया है। न्यूयॉर्क के मेयर ने सिख अदाकार वारिस आहलूवालिया के मान में 19 अक्तूबर को’वारिस आहलूवालिया दिवस’के तौर पर मनाने का एलान किया है।

दीवाली के त्योहार के मौके पर भारतीय भाईचारे के लिए करवाए समागम में न्यूयॉर्क के मेयर Bill de Blasio ने वारिस को सम्मानित करते हुए कहा कि इस नौजवान के कारण अमरीका में सिखों को नई पहचान मिली है।

इसके कारण सिखों के साथ होती घटनाओं में बड़े स्तर पर गिरावट आई है। इसलिए हर साल 19 अक्तूबर को वारिस आहलूवालिया के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान मेयर ने कहा कि जब भी कभी अमरीका में सिखों पर कोई नस्लीय हमला होता है तो वह पूरे अमरीकी नागरिकों पर हमला होता है।

गौरतलब है कि वारिस अमरीका का पहला डिजाइनर, अदाकार और लेखक है। वारिस को पहचान कुछ साल पहले तब मिली थी जब दुनिया की फेमस कंपनी GAP ने उसे अपना मॉडल बनाया था। मेयर Bill de Blasio ने कहा कि वारिस की पगड़ी ने न्यूयॉर्क के मान में विस्तार किया है। न्यूयार्क में मिले इस सम्मान के लिए वारिस ने पूरे शहर और मेयर का धन्यवाद किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com