Friday , April 19 2024

इस मामले में फंसे इरफान पर लगा बैन, नहीं खेल पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी

नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसकर अपना करियर गंवा चुके हैं। अब तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान पर एक साल का बैन लगा दिया गया है।

इसके अलावा उन पर दस लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्हें बुकी ने ऑफर किया था, जिसकी जानकारी उन्होंने बोर्ड को नहीं दी थी।

इरफान के एक साल के बैन में आधा निलंबित होगा। इसका मतलब यह है कि वो इस बैन को दो हिस्सों में पूरा करेंगे। पहला छह महीने तक चलेगा। उसके बाद रिव्यू किया जाएगा। अगर वो सारे नियमों का पालन करते हैं, तो उसके बाद छूट दी जा सकती है।

इरफान अगले छह महीने तक किसी भी तरह की क्रिकेट का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी निलंबित रहेगा। बैन 14 मार्च से प्रभावी माना जाएगा।

इरफान पर आर्टिकल 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप लगा था। दो मौकों पर उन्होंने पीसीबी की विजिलेंस और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों की जानकारी नहीं दी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com