लखनऊ। दिल्ली में चुनाव आयोग में समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल को लेकर मुलायम और अखिलेश के दावे के बीच अखिलेश ने अपने आवास पर मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात और चर्चा की।
अखिलेश ने सभी नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव से सम्बन्धित तैयारियों पर गहन विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने मंत्रियों और विधायकों से कहा कि वे टिकट की चिंता नहीं करें बस सपा की जीत के लिए कड़ी मेहनत करिए।
कार्यकर्ताओं से अखिलेश ने कहा कि चुनाव निशान के विवाद में मत फंसिए। यह चुनाव आयोग के पास है और इसका समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार जनता के पास जाएं और काम करें। मैं अपने दौरे का कार्यक्रम तैयार करके आपके साथ प्रचार में सहयोग करूंगा।
नयी सूची बना रहे हैं अखिलेश
राज्य में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया 17 जनवरी को शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की नयी सूची बना रहे हैं।
इसमें आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को बाहर करके योग्य उम्मीदवारों को शामिल किया जा रहा है। इसमें पूर्व मंत्रियों नारद राय, ओम प्रकाश सिंह, शादाब फातिमा और अम्बिका चौधरी के साथ-साथ मंत्री अरविन्द सिंह गोप तथा राम गोविन्द चौधरी को भी शामिल किया जा रहा है।
अखिलेश जारी करेंगे घोषणापत्र
माना जा रहा है कि अखिलेश अपना घोषणापत्र निर्वाचन आयोग में पार्टी चुनाव निशान का मामला तय होने के फौरन बाद जारी करेंगे। यूपी चुनाव जीतकर दोबारा मुख्यमंत्री की गद्दी तक पहुंचने के लिए अखिलेश यादव ने अपना घोषणा पत्र लगभग तैयार कल लिया
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal