Tuesday , April 16 2024

बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 122 अंक चढ़ा

मंबई। शेयर बाजाराें में आज उतार-चढाव के सिलसिले के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अंत में 122 अंक की मजबूती के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 29,531.43 अंक पर बंद हुआ। एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी तथा कल डेरिवेटिव निपटान से पहले बाजारमें बढत दर्ज हुई।

उच्चतम न्यायालय द्वारा भारत चरण तीन वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर प्रतिबंध के आदेश के बाद बाजार में उतार-चढाव का सिलसिला बना।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांे वाला सेंसेक्स मजबूती के रख से खुलने के बाद कारोबार के दौरान 29,554.39 अंक के उच्चस्तर तक चला गया। अंत में यह 121.91 अंक की या 0.41 प्रतिशत की बढत के साथ एक सप्ताह के उच्चस्तर 29,531.43 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 20 मार्च को यह 28,518.74 अंक पर बंद हुआ था। पिछले सत्र मंे सेंसेक्स 172.37 अंक चढा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढत के साथ 9,143.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,153।15 से 9,109.10 अंक के दायरे में रहा।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘दिन समाप्त होने तक डेरिवेटिव निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग से बाजार सकारात्मक रख के साथ बंद हुआ। शेयर और रिण बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकांे का निवेश का प्रवाह जारी रहने से रपये में भी मजबूती का रख रहा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com