Thursday , April 18 2024

मूवी रिव्‍यू: उपन्यास जैसी इनफर्नो, इरफान ने निभाया छोटा रोल

57606128c2b86-imageमुंबई। हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की फिल्म ‘इनफर्नो आज भारत सहित बिभिन्न देशों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म मशहूर उपन्यासकार डैन ब्राउन के उपन्यास पर आधारित है। रॉन होवार्ड की फिल्म ‘इनफर्नो’  का भारत में मुख्य आकर्षण इरफान खान हैं।

इरफान खान इसके पहले भी कई हॉलीवुड फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं। हालांकि पिछली फिल्मों में उनका रोल काफी छोटा रहा है। इनफर्नो फिल्म के रिलीज के पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस फिल्म में इरफान का रोल फिल्म के मुख्य अभिनेता टॉम हैंक्स को कड़ी चुनौती देने वाला है, लेकिन इरफान को देखने वाले भारतीय दर्शकों को यह फिल्म एक बार फिर निराश करेगी।

जानकारी के अनुसार फिल्म में इरफान को एक महत्वपूर्ण रोल दिया गया है लेकिन स्क्रीन प्रेजेंस के आधार पर उनका रोल काफी छोटा है। डेविड कोएप ने मूल उपन्यास को स्क्रिप्ट में बदला है। उन्होंने पहले भी डैन ब्राउन के उपन्यास की फिल्म स्क्रिप्ट तैयार की है।

पिछले अनुभवों से कोएप काफी लाभ उठा चुके हैं। उपन्यास की आत्मा के साथ उसके शरीर को भी उन्होंने फिल्म में जस का तस रखा है। यही वजह है कि निर्देशक रॉन होवार्ड की कोशिशों के बावजूद फिल्म साधारण ही रह जाती है।

लेखक डैन ब्राउन भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं। विदेश में उन्हें एयरपोर्ट रायटर का दर्जा हासिल है। उपन्यासों पर फ़िल्में बनाने का चलन काफी पुराना है, भारत समेत कई देशों में उपन्यासों पर शानदार फिल्में बनती आई हैं, लेकिन अगर इस फिल्म की बात करे तो यह फिल्म उपन्यास की सीमाओं में ही रह जाती है।

रॉन होवार्ड की फिल्म इनफर्नो में इरफान खान के साथ टॉम हैंक्स, फेलिसिटी जोन्स, बेन फोस्टर और ओमर साई ने अहम् भूमिका निभाई है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com