नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर जवानों द्वारा वीडियों अपलोड करने के मामले पर सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने दिया बयान। कहा कि सोशल मीडिया पर शिकायत करने की जगह जवान अपनी शिकायत मुझ तक पहुंचाए।

सेनाध्यक्ष ने शिकायत पेटी लगाने के दिए निर्देश
सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कमांड हेडक्वॉर्टर पर शिकायत के बक्से रखने का निर्देश दिया है। रावत ने जवानों से कहा कि अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत को शिकायत पेटी में ही डालें और सेना के नेतृत्व पर भरोसा रखें। बता दें कि पिछले कई दिनों से सेना की जवानों ने वीडियो जारी कर अधिकारियों और सुविधाओं को लेकर शिकायत की है।
इनमें सबसे पहले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर ने खराब खाना मिलने, सीआरपीएफ के जवान जीत सिंह ने सुविधाएं न मिलने, एसएसबी के एक जवान ने अधिकारियों पर तेल और राशन बेचने और सेना के जवान युग प्रताप सिंह ने घरों में अफसरों की तरफ से निजी कार्य कराने जैसे आरोप लगाए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal