Friday , April 19 2024

हंग एसेंबली से टूटा बाजार, सेंसेक्स 12 अंक की गिरावट के साथ 35543 के स्तर पर बंद

कर्नाटक चुनाव के शुरुआती रुझान देखकर 300 अंक तक चढ़े सेंसेक्स ने हंग असेंबली से आसार बनते ही अपना मिजाज बदल लिया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी को भी स्पष्ट बहुमत न मिलने के बाद बाजार ने गिरावट दर्ज की है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.77 अंक की गिरावट के साथ 35543 के स्तर पर और निफ्टी 2.15 अंक की कमजोरी के साथ 10804 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.92 फीसद और स्मॉलकैप 1.10 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

 PSU शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो (0.77 फीसद), एफएमसीजी (0.30 फीसद), फार्मा (0.72 फीसद), सरकारी बैंक (2.37 फीसद) और रियल्टी (2.00 फीसद) की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी और मेटल बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

टाटा मोटर्स टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 23 हरे निशान में और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटास्टील, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और एशियनपेंट के शेयर्स हुई है। वहीं, गिरावट टाटा मोटर्स, एसबीआईएन, कोल इंडिया, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और इंफ्राटेल के शेयर्स में हुई है।

करीब 10 बजे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बढ़त से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। करीब 10 बजे सेंसेक्स 360 अंक उछलकर 35916 के स्तर पर और निफ्टी 97 अंक की तेजी के साथ 10904 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं 9.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 218 अंक चढ़कर 35778 के स्तर पर और निफ्टी 58 अंक की तेजी के साथ 10862 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.58 फीसद और स्मॉलकैप 0.86 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है।

एक्सपर्ट मानते हैं कि शेयर बाजार की दिशा कर्नाटक चुनाव के नतीजे स्पष्ट होने के बाद तय होगी। फिलहाल करीब 9:40 बजे तक मिले रुझानों में बीजेपी 101 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 60 और जेडीएस 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

रियल्टी शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.74 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.64 फीसद), एफएमसीजी (0.63 फीसद), आईटी (0.42 फीसद), मेटल (0.90 फीसद), फार्मा (0.28 फीसद) और रियल्टी (1.25 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

पावरग्रिड टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 32 हरे निशान में और 18 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी पावरग्रिड, टाटास्टील, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट टाटा मोटर्स, हिंदपेट्रो, अदानीपोर्ट्स, ग्रासिम और इंफ्राटेल के शेयर्स में है।

वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 22842 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 3167 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.90 फीसद की गिरावट के साथ 31256 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.65 फीसद की गिरावट के साथ 2460 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.08 फीसद की गिरावट के साथ 22846 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 3167 के स्तर पर और नैस्डैक 0.90 फीसद की गिरावट के साथ 31256 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com