Sunday , April 28 2024

इन पौधों को घर में लगाने से मिलती है स्वच्छ हवा

ami-lifestyleघर की सुन्दरता बढ़ने के लिए हम तरह- तरह के पौधे घर के गार्डन में लगते है लेकिन अगर ऐसे पौधे लगाये जिन से आपको शुध्द हवा भी मिलती रहें तो बागवानी में चार चाँद लग जायेंगे। आइये हम आपको बताते है कुछ ऐसे पोधों के बारे में जिनसे आपको सुन्दरता के साथ साथ घर की हवा को शुद्ध भी मिलेगी…

  1. स्नेक पौधा को आप कमरे में भी रख सकते हैं। सूरज की कम रोशनी में भी यह प्रकाश का अच्छी तरह संश्लेशन कर लेता है। इसकी खास बात यह है कि यह रात को ऑक्सीजन छोड़ता है।
  2. पीस लिली को घर में लगाने से घर के आसपास की हवा शुद्ध हो जाती है। यह अपने आस-पास हवा के हानिकारक कणों को दूर करके हवा को साफ करता है।
  3. बांस का पौधा हवा को साफ रखने में भी मददगार है। इसे गमले में लगाकर आप आंगन में रख सकते हैं। इसकी कटिंग समय-समय पर करते रहने से यह ज्यादा फैलेगा भी नहीं और खूबसूरत भी लगेगा।
  4. एलोवेरा का पौधा आसानी से कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड को अवशोषित कर लेता है। सेहत और ब्यूटी के लिए भी यह बहुत लाभदायक है।
  5. आइवी का पौधा घर में लगाना बहुत फायदेमंद होता है। इससे हवा में मौजूद कीटाणुओं का नाश होता है।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com